segunda-feira, 10 de setembro de 2018

HINDI

🌹🌹
बग़ैर मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते
यहाँ लोग दिल में भी दिमाग़ लिये फिरते हैं...


quinta-feira, 6 de setembro de 2018

I AM

ख़ुश हूँ मैं अपने ही सीधे साधे रंगों में, के ..
किसी और का रंग दिल को अब जंचता नहीं है!
💞💞💞


quarta-feira, 5 de setembro de 2018

HINDI

हर रोज़ चेहरे पे चेहरा
लगा के उठती हूं

बीते कल की सारी बातें
भुला के उठती हूं

बहू हूं  पत्नी हूं ,माँ हूं
बस यहीं याद रहता है

ख्वाब सारे अपने सिरहाने तले
दबा के उठती हूं

दिन भर की दौड़-धूप
और वो भी बिन पगार की

तुम बस एक " गृहणी " हो
ये तगमा लगा के उठती हूं 🌹🌹


segunda-feira, 3 de setembro de 2018

सुप्रभात

"समझ नही आता जिंदगी तेरा फैसला" "एक तरफ तू कहती है" "सब्र का फल मीठा होता है"... "और दूसरी तरफ कहती है" "वक्त किसी का इंतजार नही करता" सुप्रभात